सोना पसंद है मुझको मेरी जान से ज्यादा,
क्योंकि सपनों में देखता हूं अपनी ही जान,
आखें मिली तो वो पर्दा करे
उसकी ज़ुल्फ़ें जो बिखरी तो मेरी ज़िंदगी कुर्बान
वो जब आखों में देखे तो दौड़े मेरा दिल
कहे ये हर पल की अब तो थोड़ा हिल
जब पास हूं उसके तो कदर करता हूं उसकी
क्योंकि पसंद है वो मुझको मेरी जान से ज्यादा |
I sleep so I can see you cuz I hate to wait so long...